Home
🔍
Search
Videos
Stories
AccidentUncategorizedछत्तीसगढ़

रायपुर : कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, मृतक रायपुर के, ऐसे हुई पहचान….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. प्रथम दृष्टया हादसा कोहरे के कारण हुआ. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर गुमगा गांव के पास हुई. कार रायपुर से सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट की ओर जा रही थी, पुलिस अधिकारियों को कार में लिखे एसएस फिटनेस से मृतकों की पहचान हो सकी। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते यह दुर्घटना हुई.

कार में सवार मृतकों की पहचान रायपुर के न्यू चंगोराभाठा इलाके के रहने वाले संजू साहू (28), राहुल साहू (27), दुष्यंत देवांगन (22) और स्वप्निल हेमने (27) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बचावकर्मियों को कार के मलबे से लोगों को निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा.

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है जो ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

Related Articles

Back to top button