क्राइमछत्तीसगढ़

CG : फंदे से लटकते मिली लापता बुजुर्ग की लाश! हत्या या आत्महत्या पुलिस लगी जांच में….

बालोद : खरखरा जलाशय के पास जंगल में एक माह पूर्व लापता बुजुर्ग की लाश फंदे पर लटकी मिली. पुलिस हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी.

डौंडीलोहारा थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि खरखरा जलाशय के नजदीक लगे जंगल में बुजुर्ग की लाश मिली है. बुजुर्ग की पहचान परस राम (60 वर्ष) गांव अहिराबरन नवागांव थाना सुरेगाँव के रूप में हुई है. परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि हर एंगल से पुलिस द्वारा जाच की जा रही है हत्या या और कुछ सभी एंगल से जांच जारी है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दिवाली के दिन से घर से बिना किसी को बताए घर से लापता हो गया था

 

Related Articles

Back to top button