Breaking News

जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना…वैलेंटाइन-डे का विरोध

पटना: बिहार की राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे का मना रहे लड़के और लड़कियां पार्क में लठ लेकर घूम रहे लोगों को देख भाग निकले. दरअसल, हिंदू संगठन शिव भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्कों में लाठी-डंडों के साथ गश्त शुरू की थी. इसी बीच जब कार्यकर्ता एक पार्क में पहुंचे तो वहां से लड़कियां मौके से भाग निकलीं. जानकारी के अनुसार, शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क किदवईपुरी में लाठी लेकर पहुंचे थे. इस पार्क में कुछ लड़कियां लड़कों के साथ बैठीं थीं. जब लड़कियों ने भवानी सेना के लोगों को लाठी लेकर आते देखा तो तुरंत उठकर लड़के व लड़कियां मौके से भाग निकले.

इस दौरान शिव भवानी सेना के सदस्य लव सिंह ने कहा कि वैलेंटाइन डे हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. आज के दिन हम अपने शहीदों को याद करें, न कि पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करें. जो भी पार्कों में अश्लीलता फैलाएगा, उससे लाठी-डंडों से निपटा जाएगा. शिव भवानी सेना के विरोध के चलते पटना के पार्कों में प्रेमी जोड़े जाने से बचते रहे. गौरतलब है कि बीते दिनों पटना की सड़कों पर इस संगठन ने कई पोस्टर लगाए थे, जिनमें वैलेंटाइन डे के बहिष्कार की अपील की गई थी. पोस्टर में लिखा था- जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना. पोस्टरों में अपील की गई थी कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को सम्मान देना चाहिए. संगठन के प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा था कि हम अश्लीलता फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें करता है तो लाठी-डंडों से उससे निपटा जाएगा.

Related Articles

Back to top button