Breaking News

Villagers Killed : नकाबपोश माओवादी घर में चोरी छिपे घुसे….परिवार से मारपीट कर महिला को घसीटाकर ले गया फिर गला घोंटकर कर दी हत्या…यहां देखें VIDEO

बीजापुर, 07 दिसंबर। Villagers Killed : पिछले तीन दिनों में तीन निर्दोष नागरिकों की माओवादियों ने हत्या कर दी है। ताजा मामला बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिम्मापुर गांव का है। जहां एक आंगनबाड़ी सहायिका की माओवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है।

बीती रात करीब 7 से 7:30 के बीच 10 से ज्यादा नकाबपोश माओवादी महिला के घर में पीछे के दरवाजे से घुसे और परिवार के साथ मारपीट की। महिला को घर से 1 मीटर दूर ले जाकर उसके गले में फंदा डालकर गला घोंटकर हत्या कर दी। जब परिवार के कुछ सदस्य उसे बचाने आए तो उन्हें भी बंदी बनाकर मारपीट की गई। पिछले तीन दिनों में दो जनप्रतिनिधि, पूर्व सरपंच और एक आंगनबाड़ी सहायिका की मौत पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोलती है।

देखा जाए तो पिछले 1 साल में 25 लोगों की हत्या माओवादियों ने की है। इलाकों में नए-नए कैंप स्थापित किए गए हैं, जिससे माओवादी हताश हो रहे हैं और इसी के चलते नक्सली निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर उन पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button