Home
🔍
Search
Videos
Stories
FeatureUncategorizedछत्तीसगढ़

टीआरपी की बुक द फैदर्ड फ्रेंड्स को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, मुख्यमंत्री साय, सासंद अग्रवाल और वन मंत्री कश्यप ने की सराहना

रायपुर। टीआरपी न्यूज रायपुर द्वारा प्रकाशित फैदर्ड फ्रेंड्स, यानि हमारे पंख वाले मित्र कॉफी टेबल बुक को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस कॉफी टेबल बुक में छत्तीसगढ़ राज्य की जैव विविधता, जलवायु स्थानीय पक्षियों के साथ साथ विदेश से आने वाले पक्षियों के काल चक्र को दर्शाया गया है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले और देश-विदेश से आने वाले पक्षियों के लिए यह राज्य कितना अनुकूल है, यह दिखाने का एक प्रयास किया गया है। इस काफी टेबल बुक में 50 से अधिक प्रजाति के पक्षियों की खूबसूरत तस्वीरें जानकारी के साथ दिखाई गई हैं।

छत्तीसगढ़ में कॉफी टेबल बुक फैदर्ड फ्रेंड्स को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लेकर कैबिनेट के मंत्रीगण, सांसदगण, प्रशासनिक अमले के उच्चाधिकारियों, समस्त जिला कलेक्टर, वन विभाग, शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुक की सराहना करते हुए इसे पर्यावरणप्रेमियों और छात्रों के लिए काफी उपयोगी बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जलवायु परिवर्तन विभाग वन्य प्राणियों के साथ साथ पक्षियों के संरक्षण संवर्धन की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इसी तारतम्य में यह बुक काफी उपयोगी साबित हो रही है।

छत्तीसगढ़ के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में घूमकर प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की फोटो खींची और उन तस्वीरों के माध्यम से हमारे छत्तीसगढ़ की सम्पन्न जैव विविधता को दिखाने की कोशिश की है। राज्य में अलास्का, मंगोलिया, साइबेरिया से विभिन्न प्रजाति के पक्षी विभिन्न मौसम में आते है। यहां आने वाले विदेशी पक्षियों में हर पक्षी की अपनी विशेषता है, खासकर बार हेडेड गुस जैसा पक्षी जो हिमालय की ऊंचाई को पार करके देश के विभिन्न हिस्सों में शीतकाल बिताने आता है। यह दुर्लभ और खास पक्षी राज्य के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के अलग अलग क्षेत्रों में अपना प्रवास बिताते हैं।

उल्लेखनीय है कि टीआरपी न्यूज द्वारा प्रकाशित काफी टेबल बुक फैदर्ड फ्रेंड्स का विमोचन वन मंत्री केदार कश्यप ने किया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की समृद्ध जैव विविधता और पक्षी जीवन को प्रदर्शित करती है। इस पुस्तक के माध्यम से यह प्रमाणित होता है कि छत्तीसगढ़ की जलवायु न केवल स्थानीय पक्षियों के लिए अनुकूल है, बल्कि यहां दूर देशों से प्रवासी पक्षी भी शरण लेते हैं। इस बुक का संपादन टीआरपी न्यूज के प्रधान संपादक उचित शर्मा के मार्गदर्शन में उनकी पूरी टीम और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडे के साथ रिसर्च विंग के सुनील दुबे ने की है।

Related Articles

Back to top button