Train Bomb Threat: फ्लाइट के बाद अब मिली मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी

Train Bomb Threat: मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन (नं. 12809) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। धमकी सुबह करीब 4 बजे मिली, जिसमें कहा गया था कि ट्रेन में टाइमर बम रखा गया है। आनन-फानन में ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर रोका गया और दो घंटे तक गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी, जिसमें एक अकाउंट ‘फजलुद्दीन’ ने लिखा, “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे, आज सुबह खून के आंसू रोओगे। फ्लाइट और 12809 ट्रेन में बम रखा गया है। नासिक से पहले बड़ा धमाका होगा।”
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को भी मिली बम धमकी
इसी तरह, आज सुबह मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। विमान को तुरंत दिल्ली डायवर्ट किया गया, जहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
हाल की रेल दुर्घटनाएं और साजिशें
कुछ दिनों पहले मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक खड़ी ट्रेन से टकरा गई थी, जिससे 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और 19 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को भी दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश की गई थी, जब पटरी पर बड़ा पत्थर रख दिया गया था। पायलट की सतर्कता से ट्रेन को बचा लिया गया।