Home
🔍
Search
Videos
Stories
ElectionUncategorizedछत्तीसगढ़राज्य

तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन भरकर किए जमा, तीसरे दिन छह ने खरीदा आवेदन

दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन के तीसरे दिन छह नामांकन आवेदन खरीदे गए। 21 अक्टूबर को तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन भरकर रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष जमा किए। आज भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम आडवानी, अखिल भारतीय जन संघ समर्थित से रवि कुमार श्रीवास, निर्दलीय से हाजी हैदर भाटी, निर्दलीय से नंदिनी नायक, सर्व आदी दल से अंकुश नंदराम बरीयेकर, शक्ति सेना भारत-देश से सविता बंजारे ने नामांकन आवेदन खरीदा है। आज तीन अभ्यर्थी निर्दलीय से शबिस्ता खान, निर्दलीय से सुषमा अग्रवाल, निर्दलीय से महेंद्र कुमार बाघ ने नामांकन आवेदन को भरकर रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा किए।

Related Articles

Back to top button