ठक्कर बापा वार्ड के गुरु घासीदास नगर में जलभराव से हाहाकार—साँप-बिच्छुओं का आतंक, जनजीवन अस्त-व्यस्त

रायपुर। राजधानी रायपुर के ठक्कर बापा वार्ड अंतर्गत गोंदवारा रोड गुढ़ियारी, महतारी चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित गुरु घासीदास नगर में झमाझम बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इलाके में पानी निकासी की कोई व्यवस्था जैसे नाली के नहीं होने के कारण पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है। सड़कों और गलियों में भरे गंदे पानी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में नालियों का अभाव और प्रशासन की घोर लापरवाही से हर साल इस समस्या को जन्म देती है। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
सबसे खतरनाक स्थिति यह है कि लगातार जलभराव के कारण पानी में से तरह-तरह के आवाज करने वाले जीव, साँप, बिच्छू और जहरीले कीड़े-मकोड़े अब लोगों के घरों में घुसने लगे हैं। इससे भय का माहौल है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी परेशान हैं। कई बार जानलेवा हादसों की आशंका भी बनी रहती है।
आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते नहीं जागा तो आने वाले दिनों में हालात और विकराल हो जाएंगे। लोगों में गहरी नाराजगी और निराशा व्याप्त है।