Uncategorized
एकता सेवा समिति द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रायपुर, 02 अक्टूबर 2025/ संडोंगरी स्थित बीएसयूपी एकता कॉलोनी में एकता सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष श्री विजय जोहार सहित सभी सदस्य एवं कॉलोनी वासियों ने मिलकर कॉलोनी परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मकता और कला-कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार रिमझिम सोनी को प्रशस्ति पत्र के साथ 501 रूपए के साथ पुरस्कृत किया गया। साथ द्वितीय पुरस्कार आयिशा खान और तृतीय पुरस्कार भूमिका पटेल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।