Home
🔍
Search
Videos
Stories
Featureछत्तीसगढ़जिला प्रसाशन रायपुर

जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य एवं आकलन शिविर का सफल आयोजन

135 बच्चों का हुआ परीक्षण, 8 बच्चों के बनाए गए UDID कार्ड

रायपुर, 30 जुलाई 2025/ समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर रायपुर जिला मुख्यालय स्थित माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, बूढ़ापारा में आज जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य एवं आकलन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों में मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (कान, नाक, गला) विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल रहे।

इस मेगा शिविर में कुल 135 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं शैक्षणिक आकलन किया गया। इसके साथ ही 8 बच्चों के UDID कार्ड भी बनाए गए, जिससे उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

यह शिविर समावेशी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिससे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समय पर पहचान और सहायता प्राप्त हो सकेगी।

कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से सहायक संचालक श्रीमती सीमा गौराहा, एपीसी श्रीमती श्यामा तिवारी, डीईओ श्री हिमांशु भारती, डीएमसी श्री के.एस. पटले, बीईओ धरसींवा श्री अमित तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button