FeatureUncategorizedछत्तीसगढ़
रायपुर में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही: पेड़ गिरे, ट्रांसफॉर्मर टूटे, गुल रही बिजली

रायपुर 1 मई 2025।। गुरुवार की दोपहर रायपुर में मौसम ने अचानक करवट ली। करीब 4:30 बजे धूलभरी तेज आंधी चलनी शुरू हुई। कुछ ही देर में कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ बारिश भी हुई। इस अचानक आए आंधी-तूफान ने शहर और ग्रामीण इलाकों दोनों में तबाही मचा दी।
तेज हवा के चलते कई जगहों पर पुराने और कमजोर पेड़ जड़ से उखड़ गए। कुछ पेड़ सड़कों पर गिरे, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं कई पेड़ बिजली के तारों और ट्रांसफॉर्मरों पर गिर पड़े। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई।