छत्तीसगढ़

मीटिंग में Sr DSC ने लगाई फटकार, महिला ASI को आया ब्रेन स्ट्रोक…

CG News : ऑन लाइन मीटिंग में सीनियर डीएससी की सार्वजनिक फटकार खाने के बाद एक एएसआई ने इतना तनाव ले लिया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया, अब वे देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. पूरा मामला SECR के बिलासपुर रेल मंडल का है और एएसआई के नसीम चांपा आरपीएफ पोस्ट में पदस्थ बताई जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त एएसआई के पेंडिंग केस को लेकर पिछले दिनों हुई ऑन लाईन मीटिंग में एएसआई की बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट ने सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी. जिसके बाद उक्त एएसआई काफी स्ट्रेस में थी. जानकार बताते है कि वे अधिकारी की सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने की वजह से काफी डिप्रेशन में चली गई और उस रात वे काफी रोई भी. इसके बाद उनका बीपी बढ़ा और वे ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गई. इसके बाद उन्हें चांपा से रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button