स्मृति पुस्तकालय योजना को मिल रहा जनसमर्थन, अब तक लगभग 1000 पुस्तकें दान दी गई

रायपुर, 23 जुलाई 2025: ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में रायपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘स्मृति पुस्तकालय योजना’ को जनमानस का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत आज तक 43 दानदाताओं द्वारा 949 से अधिक पुस्तकें दान की जा चुकी हैं।
आज के दो दानदाताओं – सुश्री कौशल्या यदु और श्री खेमराज रात्रे ने कुल 103 पुस्तकें दान कीं। इन पुस्तकों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर गाइड तथा प्रेरणादायक साहित्य शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दानदाताओं को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।
विशेष बात यह रही कि कौशल्या यदु, जो स्वयं अशिक्षित हैं, ने तीन प्रेरणादायक उपन्यास दान करते हुए कहा, “मैं खुद पढ़ नहीं सकी, पर चाहती हूं कि कोई और मेरी तरह अनपढ़ न रह जाए।” वहीं, श्री खेमराज रात्रे ने प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें दान करते हुए कहा, “यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी जो आर्थिक रूप से किताबें खरीदने में सक्षम नहीं हैं।”
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तक दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें।