Uncategorized
बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, जनता का मिला समर्थन

रायपुर। कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 में बढ़ते बिजली बिलों के विरोध में छाया पार्षद डॉ. विजय देवांगन एवं मिथलेश साहू ने रविवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड के नागरिकों से हस्ताक्षर कर समर्थन जुटाया गया।स्थानीय लोगों ने बिजली बिल वृद्धि को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। नागरिकों ने समय आने पर रैली व उग्र आंदोलन में शामिल होने का भी आश्वासन दिया।
छाया पार्षद डॉ. विजय देवांगन ने कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। जनता के हित में हर स्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी।