हमर अस्पतालों में दवाइयों की कमी, वैक्सीन नदारद, स्टाफ घटा : जल्द सौंपा जाएगा ज्ञापन

आवैपचारिक स्वास्थ्य केंद्रों की दयनीय स्थिति उजागर : डॉ. विजय देवांगन ने किया निरीक्षण
रायपुर 26 अक्टूबर 2025। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के जनसेवक एवं वार्ड क्रमांक 15 के छाया पार्षद डॉ. विजय देवांगन ने आज अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ शहर के विभिन्न हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. देवांगन ने वॉर्ड क्रमांक 15 के हमर अस्पताल गुढियारी, वॉर्ड क्रमांक 26 के हमर क्लीनिक मंगल बाजार और वॉर्ड क्रमांक 25 के हमर अस्पताल रामनगर का दौरा किया। इस दौरान कर्मचारियों से चर्चा कर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों की जमीनी स्थिति का आकलन किया।
निरीक्षण में प्रमुख समस्याएँ जैसे आवश्यक दवाइयों की भारी कमी, टिटनेस व रेबीज जैसी जीवनरक्षक वैक्सीन अनुपलब्ध, कई स्थानों पर ECG मशीनें खराब, विद्युत कटौती की स्थिति में बैकअप व्यवस्था नहीं एवं सीमित संविदा कर्मचारियों पर निर्भर स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है।
डॉ. विजय देवांगन ने कहा कि “जनता की स्वास्थ्य सेवा कुछ संविदा कर्मचारियों के भरोसे चल रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है। आवश्यक संसाधनों और स्टाफ की कमी से जनस्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।”
उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। निरीक्षण में मिथलेश साहू, प्रशांत यादव, हरीश देवांगन और जगदीश उपस्थित रहे।




