शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड 37 से निर्दलीय प्रत्याशी संजय श्रीवास ने ठोकी दावेदारी
रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव में शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड 37 से समाजसेवी संजय श्रीवास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी ठोकी है। अपनी स्वच्छ छवि, मिलनसार स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण के कारण वे वार्ड में एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं।
संजय श्रीवास लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। वे लगातार वार्ड की जनता की समस्याओं को सुनते और समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं। उनकी लोकप्रियता और कर्मठता के चलते स्थानीय नागरिकों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।चुनावी मैदान में उतरते हुए संजय श्रीवास ने वार्ड के नागरिकों से समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे पार्षद बनने के बाद क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
वार्ड 37 में आगामी चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्मा रहा है, और निर्दलीय प्रत्याशी संजय श्रीवास की उम्मीदवारी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।