Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर को लेकर आयी दुखद खबर, जहां मोबाइल का था आखिरी लोकेशन, वहीं सेप्टिक टैंक में मिला….

Journlist Mukesh Chandrakar: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के बारे में जो आशंका थी, वहीं हुआ। मुकेश चंद्राकर का शव एक सेप्टिक टैंक में मिला है। जिस जगह पर मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का आखिरी लोकेशन मिला था, वहीं सेप्टिंक टैंक में लाश मिली है। आपको बता दें कि मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात अचानक से अपने घर के बाहर से लापता हो गये थे।

बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर की तलाश के लिए एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी थी। टीम में कई पुलिस अधिकारी थे, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया था। इस बीच पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च आपरेशन भी चलाया था। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी सर्च कर रही थी।

पुलिस ने आखिरी लोकेशन के आधार पर आसपास के क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया, जिसके बाद एक सेप्टिक टैंक में एक शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त मुकेश चंद्राकर के रूप में की है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्राइम सस्पेक्ट बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के सेप्टिक टैंक में लाश मिला है। परिजनों ने दाहिने हाथ पर बना टैटू देखकर लाश की पहचान की। मुकेश चंद्राकर यू-ट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन के जरिए पत्रकारिता करते थे। बीजापुर में वो कई टीवी चैनल के लिए भी पत्रकारिता कर चुके थे।

जानकारी के मुताबिक मिरतुर सड़क निर्माण में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार की पोल खबर के जरिये खोली थी। जानकारी के मुताबिक 120 करोड़ की सड़क में भ्रष्टाचार की खबर प्रसारित करने के बाद जांच बैठायी गयी थी। इसी खबर की वजह से विवाद हुआ था। जिसके बाद ठेकेदार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर युवा पत्रकार की हत्या करवा दी। एक जनवरी की रात से मुकेश लापता थे। शार्ट्स और टी-शर्ट पहने हालत में अपने साथ ले गए गए थे ठेकेदार के गुर्गे। जिसके बाद अब उनकी लाश मिली है।

Related Articles

Back to top button