छत्तीसगढ़

रोजवुड रेसीडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के दीपावली मिलन कार्यक्रम में रहवासियों ने लिया एकजुटता का संकल्प

यह आयोजन परिवार जैसे रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर है : अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया

हर्षोल्लास से मनाया गया दीपावली मिलन, सभी ने एक दूसरे को दी बधाई और शुभकामनाएं

IMG 20241119 WA0108 scaledरायपुर 19 नवंबर 2024/ रोजवुड रेसीडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के रहवासियों के द्वारा भव्य दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रोजवुड गार्डन में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलोनी के सभी निवासी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ शामिल हुए।

दीपावली मिलन कार्यक्रम में सभी नए पदाधिकारियों का विशेष रूप से स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के बाद अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के उद्बोधन से हुई।IMG 20241119 WA0114 scaledसभी नए पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। उनकी जिम्मेदारियों को लेकर विश्वास और उत्साह जाहिर किया गया।अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया ने अपने उद्बोधन में सभी निवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सोसाइटी के विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी योजनाओं का संक्षिप्त विवरण भी साझा किया, जिसमें साफ-सफाई, सुरक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना शामिल है।IMG 20241119 WA0120 scaledसंरक्षक श्री आर पी भतपहरी,सलाहकार सर्व श्री एस के वाहने,जी पी ताम्रकार,सुकांत मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश दास वैष्णव,उपाध्यक्ष श्री छन्नू लाल साहू, सचिव श्री सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला,संगठन सचिव श्री के सी मजूमदार तथा श्रीमती राजकुमारी ठाकुर एवं श्रीमती पल्लवी सिंह ने भी अपने विचार रखे और निवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने पारदर्शिता और सामूहिक भागीदारी का वादा किया और कॉलोनी की प्रगति के लिए बनाई गई नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कही।IMG 20241119 WA0130 scaledयह आयोजन न केवल एक मेल मिलाप का सुअवसर था ,बल्कि समिति के निवासियों के बीच एकता ,सहयोग और खुशियों को आदान प्रदान करने का एक अनोखा प्रयास भी था।इस अवसर ने न केवल नए पदाधिकारियों को प्रेरित किया, बल्कि निवासियों के बीच आपसी संवाद और सहयोग का माहौल भी तैयार किया।IMG 20241119 WA0133 scaledकार्यक्रम में सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती सविता दास वैष्णव को शाल और श्रीफल देकर समिति की तरफ से सम्मानित किया गया तथा उनके सुदीर्घ जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई। श्रीमती दास ने अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव को साझा किया।IMG 20241119 WA0124 scaledकार्यक्रम का संचालन श्री राजेश शुक्ला एवं श्रीमती कविता कोसरिया ने किया। संचालन की कुशलता के कारण पूरा कार्यक्रम एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बन गया, जिसने दीपावली मिलन के इस अवसर को और भी खास बना दिया।IMG 20241119 WA0126 scaledइस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री देवता दिन दुबे और श्री राहुल सिंह, श्रीमती उमा द्विवेदी ,श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, श्रीमती प्रेमा पालीवाल, श्रीमती रेखा पालीवाल ,श्रीमती शशी पटेल, श्रीमती अंकिता शर्मा, श्रीमती डाली साहू ,सर्व श्री रमाकांत द्विवेदी ,एस आर पटेल ,लक्ष्मीकांत शुक्ला, सुनील ध्रुव, रेवा शंकर पालीवाल, आई डी पालीवाल, पी नागराजन, सुब्रतो सरकार,मुकुंद पवार, एच के लहरें, वीरेंद्र त्रिपाठी ,अंशुल थूठगल ,रामेश्वर सिंह, कौशल शर्मा , फिरोज खान, अनिल सहारे, अशोक सिंह, प्रिंस सिंह, अभिषेक खींची, मीत सिंह मरावी, हेमंत भारद्वाज ,अभिषेक प्रकाश, दिनेश विश्वकर्मा, मंगल साहू, योगेश्वर पुरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।IMG 20241119 WA0112 scaledसलाहकार श्री सुकांत मिश्रा ने स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था तथा निवासियों ,आयोजकों और विशेष रूप से नए पदाधिकारी को उनके सहयोग और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button