सोनडोंगरी में पीएम आवास के 250 घरों में 4 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे निवासी

रोजाना होती पानी की किल्लत, सुबह शाम रहते ताक में की अब आएगा पानी
चार मंजिला बिल्डिंग के उपर तक पैदल पानी की बाल्टी लेकर चढ़ते हैं निवासी
रायपुर। पीएम आवास के तहत जरूरतमंद लोगों को एवं सोनडोंगरी में पीएम आवास के तहत मकान तो दिए गए हैं। लेकिन वहां पर लोगों को आज भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही है। यहां रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा पानी की समस्या हो रही है। सोनडोंगरी में न तो अमृत मिशन योजना के तहत पानी मिल रही है और न ही यहां के बोर ही कुछ काम आ रहे है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले एक साल से पानी की समस्या है। लेकिन अफसर कार्यालय में हैं। लोगों ने बताया कि यहां के बोर सूख गए हैं। टैंकर से पानी की सप्लाई तो की जाती है, लेकिन यह भी अपर्याप्त है। बड़ी दिक्कत उपर के फ्लोर पर रहने वालों को हो रही है। पानी लेकर लोग चार मंजिल तक उपर चढ़ते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर यहां के निवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है।
गर्मी शुरू होते ही बढ़ गई समस्या
स्थानीय निवासियों ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। सुबह से लोग पानी के लिए हलकान हैं। बोरिंग पंप पहले से ही खराब पड़ा है। पंप चालू करने पर केवल एयर लेता है। बोर सभी खराब हो चुके हैं। नल में पानी नहीं आता है। यहां पर सभी सुविधाएं देने का दावा करने के बाद निगम की ओर से हमें यहां बसाया गया है। लेकिन हमें पर्याप्त सुविधाएं तो दूर की बात है पानी तक नहीं मिल रहा है। इलाकों में घोर पेयजल संकट कायम हो गया।
निगम के अफसरों को घेरा, इसके बाद भी समस्या का हल नहीं
सोनडोंगरी में रहने वाले स्थानीय लोगों ने पानी की विकराल समस्या को लेकर नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया। कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा के केबिन तक लोग घुस गए। आश्वासन के बाद हालांकि वे वापस तो चले गए, लेकिन उनकी समस्या का अब तक स्थायी हल नहीं निकल सका है। इधर लोगों का कहना है कि पार्षद भी हमारी नहीं सुन रहा है।
तालाब जा रहे पानी भरने और कपड़ा धोने
लोगों ने बताया कि पानी की समस्या होने की वजह से महिलाओं को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी दूर तालाब तक जाना पड़ रहा है। इसके अलावा कपड़ा धोने से लेकर नहाने तक के लिए पानी नहीं है। सोनडोंगरी में निगम के अफसरों ने जो वादे किए थे उसे भी पूरा नहीं किया गया है। महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ठेकेदार कर रहा दुर्व्यवहार
लोगों ने निगम के अफसरों से ठेकेदार की भी शिकायत की है। लोगों का कहना है कि जब हम पानी की समस्या को ठीक करने ठेकेदार को कहते हैं तो वो हमसे दुर्रव्यवहार करता है। ऐसे में हम किस के पास अपनी समस्या लेकर जाएं। इसके साथ ही पार्षद भी समस्याओं को जानने के बाद भी इसके हल के लिए कोई पहल नहीं कर रहा। ऐसे में गर्मी में हमें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।
अफसरों से समस्या देखने की अपील
निगम में पहुंचे करीब 200 लोगों ने कार्यपालन अभियंता को सोनडोंगरी में आकर लोगों की समस्याएं देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम किस तरह जीवन गुजार रहे हैं एक बार आकर देखें। इस पर निगम के कार्यपालन अभियंता अंशुल शमां ने सोनडोंगरी में जाकर व्यवस्था देखने और जल्द ही इस समस्या का स्थायी हल करने की बात कही है।