VIP रोड से लेकर शहरभर के बार-होटलों में छापेमारी, समय के बाद खुले बारों पर विभागीय कार्यावाही

रायपुर। शहर में अवैध रूप से निर्धारित समय के बाद संचालित हो रहे बार, रेस्टोरेंट और होटलों के खिलाफ आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई शुक्रवार 27 जून और शनिवार 28 जून 2025 को वीआईपी रोड सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में की गई।
राज्य स्तरीय उड़नदस्ता ने शुक्रवार को शहर के पांच बारों में छापा मारा। इसमें सूर्या बार को समय के बाद भी खुला पाए जाने पर कार्रवाई की गई, वहीं होटल ओलिव, सेंट्रल पॉइंट, महिंद्रा और ली रॉय बार में शराब पार्सल के रूप में बेचते पाए जाने पर संबंधित धाराओं में विभागीय प्रकरण दर्ज किए गए।
शनिवार को संभागीय उड़नदस्ते ने एलोरा, इशिका और सुधा रीजेंसी होटल बारों में छापेमारी कर पार्सल में शराब विक्रय करते पाया। वहीं, होटल कोपाइको में बिना लाइसेंस शराब का सेवन करते हुए लोगों को पकड़ा गया। इन सभी मामलों में विभागीय और आपराधिक प्रकरण बनाए गए।
इसी दिन जिला आबकारी और पुलिस की टीमों ने अलग-अलग होटल और रेस्टोरेंट जैसे पुनीत, सेंट्रल पॉइंट, आदित्य, विनार, सवेरा, सालिटेयर, मयूरा, सतलज, ऑर्किड, कोर्टयार्ड मैरियट, कोया, ज़ूक, एल्सव्हेयर, हाइपर क्लब और धूम्स विलेज में भी जांच अभियान चलाया।
कोर्टयार्ड मैरियट होटल में निरीक्षण पुस्तिका और स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत न करने के साथ-साथ निर्धारित समय के बाद खुले रहने पर आबकारी विभाग ने विभागीय प्रकरण दर्ज किया।