
रायपुर। नगर निगम रायपुर के गुढ़ियारी नेताजी कन्हैैयालाल बाजारी वार्ड नं 15 से पार्षद पद के लिए डॉ. विजय देवांगन ने दावेदारी ठोकी है। डॉ. देवांगन युवा शिक्षित समाजसेवी मिलनसार कर्मठ एवं ईमानदार लोकप्रिय भावी पार्षद उम्मीदवार माने जा रहे हैं। गुढ़ियारी वार्ड क्षेत्र में लगातार मेहनत कर जनता की सेवा में समर्पित करने वाले व्यक्ति लोगो से समर्थन की अपील की है।