छत्तीसगढ़राजनीती

शुरू हुई दावेदारी के लिए दौड़, नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड से डॉ विजय देवांगन ने ठोकी ताल

रायपुर। नगर निगम रायपुर के गुढ़ियारी नेताजी कन्हैैयालाल बाजारी वार्ड नं 15 से पार्षद पद के लिए डॉ. विजय देवांगन ने दावेदारी ठोकी है। डॉ. देवांगन युवा शिक्षित समाजसेवी मिलनसार कर्मठ एवं ईमानदार लोकप्रिय भावी पार्षद उम्मीदवार माने जा रहे हैं। गुढ़ियारी वार्ड क्षेत्र में लगातार मेहनत कर जनता की सेवा में समर्पित करने वाले व्यक्ति लोगो से समर्थन की अपील की है।

WhatsApp Image 2024 12 20 at 2.33.12 PM

Related Articles

Back to top button