मनोरंजन

Pushpa 2 एडवांस बुकिंग: अमेरिका में टूटा ‘सलार’ का रिकॉर्ड, हिंदी में KGF 2 को पछाड़ पाएंगे अल्‍लू अर्जुन?

‘पुष्पा 2: द रूल‘ की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, अल्‍लू अर्जुन की इस फिल्‍म को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है। साल 2024 की इस सबसे बड़ी रिलीज और तेलुगू एक्शन ड्रामा की देश ही नहीं, बल्‍क‍ि विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक ओर जहां भारत में 30 नवंबर से एडवांस बुकिंग की शुरुआत होनी है, वहीं अकेले उत्तरी अमेरिका में इस फिल्‍म ने प्रीव्‍यू शोज की एडवांस बुकिंग से 1.5 म‍िल‍ियन डॉलर (12.60 करोड़ रुपये) की कमाई कर चौंका दिया है। दूसरी ओर, चर्चा इस बात को लेकर भी है क्‍या ये भारत में हिंदी वर्जन में यश की KGF 2 की 42.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग वीकेंड एडवांस बुकिंग को पछाड़ पाएगी?

‘वेंकी’ बॉक्स ऑफिस की ताजा जानकारी के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर शो के लिए $1.55 मिलियन की एडवांस बुकिंग कर ली है। फिल्‍म के लिए अमेरिका में 938 जगहों पर 3,532 शोज के लिए 54 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हो चकी है। इनमें सबसे अध‍िक तेलुगू शोज की बिक्री है। जबकि दूसरे नंबर पर हिंदी वर्जन के शोज हैं।

‘पुष्‍पा 2’ ने तोड़ा प्रभास की ‘सलार’ का रिकॉर्ड

प्रभास की पिछली रिलीज ‘सलार’ ने अमेरिका में पेड प्रीव्यू शोज की एडवांस बुकिंग से 1.8 म‍िलियन डॉलर (करीब 15 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म के 2,415 शोज के लिए तब 68.70 हजार टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई थी। ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में अभी भी 8 दिन बाकी हैं। ऐसे में अमेरिका में ‘सलार’ का यह रिकॉर्ड लगभग टूट चुका है।

अमेरिका में एडवांस बुकिंग से होगी 42 करोड़ की कमाई!

बाजार के जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी ‘पुष्‍पा 2’ अमेरिका में सिर्फ प्री-सेल में 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) की कमाई करने वाली है।

‘पुष्‍पा’ ने फर्स्‍ट वीकेंड में हिंदी में कमाए थे 12.68 करोड़

‘पुष्‍पा 2: द रूल’ का बजट 400-500 करोड़ रुपये के बीच है। ऐसे में फिल्‍म को ब्‍लॉकबस्‍टर बनने के लिए भारत में हिंदी वर्जन में बंपर कमाई करनी होगी। साल 2021 में रिलीज ‘पुष्पा: द राइज’ ने हिंदी में पहले तीन दिनों दिनों में 12.68 करोड़ की शानदार कमाई की थी। तब कम प्रचार के बावजूद, सुकुमार की फिल्‍म ने कमाल कर दिया था।

क्‍या KGF 2 की बंपर एडवांस बुकिंग से आगे निकलेगी ‘पुष्‍पा 2: द रूल’?

साल 2022 में रिलीज यश की KGF Chapter 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने का काम किया। इस फिल्‍म ने अकेले हिंदी में एडवांस बुकिंग से ओपनिंग डे पर 40.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसने ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्‍म को भी पछाड़ा था, जबकि ‘टाइगर 3’, ‘ब्रह्मास्‍त्र’ और ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्में भी इससे आगे नहीं निकल पाईं। Sacnilk के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘जवान’ ने हिंदी वर्जन के लिए पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 37.24 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘पठान’ ने 31.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 29.25 करोड़ की प्री-सेल्‍स बुकिंग की थी।

Related Articles

Back to top button