Home
🔍
Search
Videos
Stories
FeatureUncategorizedछत्तीसगढ़

प्रमोशन: डीजीपी ने जारी किया सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन आर्डर, 9 एसआई अब बने इंस्पेक्टर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के के अलग- अलग जिलों में पदस्थ 9 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत किए गए हैं। इन्हें सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बना दिया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि, उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची वर्ष 2024 प्रकाशित की गई है। योग्यता सूची में सम्मिलित निम्नांकित उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर वेतन बैंड रूपये 9300-34800 ग्रेड वेतन रूपये 4300/- (वेतन मैट्रिक्स-9, 38100- 120400) में प्रदोन्नत कर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई तौर पर वर्तमान पदस्थापना स्थल में पदस्थ किया जाता हैं। नवीन पदस्थापना के संबंध में आदेश पृथक से जारी किया जावेगा।

संबंधित उप निरीक्षकों के विरूद्ध कोई जाँच/विभागीय जाँच/अपराधिक प्रकरण अथवा लघु / दीर्घ शास्ति इत्यादि जो पदोन्नति प्रक्रिया को प्रभावित करती हो तो प्रकरण संबंधी दस्तावेज सहित जानकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्यालय को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

 

Related Articles

Back to top button