Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर पहुंची रायपुर

एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया आत्मीय स्वागत

आज रायपुर एम्स और एनआईटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

राष्ट्रपति महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त की राशि करेंगी जारी

रायपुर, 25 अक्टूबर 2024/

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची। राष्ट्रपति मुर्मु का माना विमानतल पहुंचने पर राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, विधायक खुशवंत सिंह साहेब ने राष्ट्रपति मुर्मु को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

WhatsApp Image 2024 10 25 at 12.40.20 PM

गौरतलब है कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर आज पूर्वान्ह 11 बजे वायु सेना के विशेष विमान से रायपुर पहुंची। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु रायपुर एवं दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। रायपुर स्थित एम्स का द्वितीय दीक्षांत समारोह राष्ट्रपति मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति श्रीमती मुुर्मु के मुख्य आतिथ्य में एनआईटी का 14वां दीक्षांत समारोह अपरान्ह 3.30 बजे से आयोजित होगा।

WhatsApp Image 2024 10 25 at 12.40.22 PM

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु 25 अक्टूबर को संध्या 5.15 बजे से 6.30 बजे तक पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। वह पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत दीवाली से पहले 70 लाख हितग्राही महिलाओं को 9वीं किस्त की एक-एक हजार रूपए की राशि रिमोट का बटन दबाकर उनके बैंक खाते में अंतरण करेंगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की हितग्राही महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। राज्य में इस योजना के तहत अब तक 8 किस्तों में हितग्राही महिलाओं को 5227 करोड़ रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं राष्ट्रपति के समक्ष अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मु पुरखौती मुक्तांगन में निर्मित सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण करेंगी। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रथम प्रतियां राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को भेंट करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति स्थानीय जनजातीय समुदाय की लोगों से मुलाकात एवं चर्चा करेंगी।

Related Articles

Back to top button