देशभारत

PM मोदी का गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर शार्ट रिव्यू, एक्स पर लिखा…

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा कांड और उसके बाद हुई घटनाओं पर आधारित विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा की है। पीएम ने ‘एक्स’ यूजर @alok_bhatt की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है। इस तरह से कि इसे आम लोग देख सकते हैं।

पीएम ने कहा कि एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं!” दरअसल, एक यूजर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इसे देखने की सिफारिश की थी।

एक एक्स’ यूजर @alok_bhatt ने लिखा कि यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों को जलाए जाने की घटना और उसके बाद फैलाई गई झूठी कहानियों को उजागर करती है। यह घटना निर्दोष लोगों की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे निहित स्वार्थों ने एक नेता की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया।

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से आलोक भट्ट नाम के इस यूजर का एक्स पोस्ट रीपोस्ट किया। पीएम मोदी ने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ” ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है। आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!”

https://x.com/narendramodi/status/1858086721180586287

Related Articles

Back to top button