
रायपुर,19 जून 2025/ विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का विशेष आयोजन किया गया | यह कैंप 18 जून 2025 को सुबह 11 से 3 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाइन्स में किया गया |
विशेष रोजगार कार्यालय की उप संचालक डॉ शशि अतुलकर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में अलर्ट एस.जी.एस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर और डॉ. रेड्डीस फॉउंडेशन नियोजक शामिल हुए । 11 दिव्यांग अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से 07 दिव्यांगजनों का अंतिम चयन किया गया। चयनित दिव्यांगजनों में गुलाम मोहसीन (मूकबधिर), हेमंत कुमार साहू, दशमती लोहा, सरिता सोनकर, लव कुमार कर्ष, तेजेश्वर डहरिया, सीताराम साहू (अस्थिबाधित) शामिल है |