छत्तीसगढ़राज्य

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024..25 में स्वीकृत हितग्राहियों के उन्मुखीकरण एवम तकनीकी मार्गदर्शन के लिए आवास मेला का आयोजन

ग्राम पंचायत धनसुली क्लस्टर अंतर्गत पंचायत के हितग्राहियों का आवास मेला आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया

रायपुर। जिला अंतर्गत जनपद पंचायत तिल्दा में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास की चाबी डेमो चैक एवं पूर्णता प्रमाण पत्र सौपा गया। कार्यक्रम में माननीय श्री अनुज शर्मा, विधायक धरसींवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हितग्राहियों को आवास योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही शपथ दिलाया गया।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा द्वारा योजना की उपलब्धि की जानकारी दी।  आवास समन्वयक द्वारा निर्माण संबंधी समस्त जानकारी एवं शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाएं जिनका अभिसरण से लाभ लिये जाने वाले जानकारी बारिकी से हितग्राहियों को दिया गया। 03 माह के भीतर आवास पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत तिल्दा द्वारा तकनीकी जानकारी हितग्राहियों को दी गईं जिससे आवास निर्माण में सहायक सिद्ध हो।
नये हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदाय किया गया। सभी हितग्राहियों के चेहरे पर नये घर मिलने की खुशी साफ झलक रही थी । कच्चे घर में होने वाली परेशानी अब पक्के घर में दूर होने से चेहरे पर सुकुन था। अपनी सुविधा और सामर्थ्य से बढ़कर इंसान अपने परिवार के लिए घर की बुनियाद रखता है और अपने सपनों का संसार सजाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नये हितग्राहियों को आवास निर्माण के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। जिससे आवास निर्माण समयावधि में गुणवŸाायुक्त निर्माण कर सके। सभी हितग्राहियों को बताया गया कि आवास की राशि का उपयोग आवास निर्माण में करें ताकि आगे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। आवास की राशि सीधे हितग्राही के खाते में जारी की गई है। इसलिए किसी भी प्रकार की बिचौलियों से दूर रहें। जैसे-जैसे आवास का निर्माण होगा वैसे ही जियोटैग के बाद हितग्राही के खाते में राशि आवेगी। इसलिए जल्द से जल्द सभी आवास निर्माण करें।
  उक्त कार्यक्रम में हितग्राहियों को। आवास योजना के संबंध में जानकारी, प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत किश्त भुगतान निर्धारित स्तर, वाइज, बैंक में होने वाले समस्या जैसे डीपीसी लिंक एवम आधार शेडिंग  मनरेगा मजदूरी भुगतान, आवास निर्माण की तकनीकी पहलू जमीन का चुनाव, छड़, रेती गिट्टी, स्टिल के इंजीनियरिंग पैमाने, आवास का आकार , लेआउट के माध्यम जानकारी, उन्मुखीकरण कार्य कुलाशलता पूर्वक किया गया। इस उपलक्ष में माननीय विधायक महोदय के द्वारा  पूर्ण कर चुके आवास हितग्राहियों को चाबी वितरण एवम नवीन हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर हितग्राहियों को आवास के संबंध में जानकारी दी।
ग्राम पंचायत धनसुली में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  का क्लस्टर स्तरीय आवास मेला का सफल आयोजन किया गया जिसमें माननीय विधायक श्री अनुज शर्मा, सीईओ श्री  विवेक गोस्वामी, एडिशनल सी ई ओ श्री कमलेश साहू। आवास समन्वयक निवेदिता शुक्ला, सरपंच राजू ढीढी,  विकासखंड समन्वयक अनीस तिग्गा,तकनीकी सहायक कामिनी चतुर्वेदी, नागेश  वर्मा, अनुराग पाण्डेय, धनसुली सचिव संतराम जांगड़े, पांच , एवं अन्य पंचायतों से सचिव एवं राजगार सहायक हितग्राही एवं ग्रामीणों उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button