Home
🔍
Search
Videos
Stories
Breaking newsक्राइम
Trending

डीडी नगर के बंजारी नगर में शराबी युवक की खुलेआम धमकियाँ, पुलिस कार्रवाई पर सवाल

रायपुर। राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला गंभीर मामला डीडी नगर के बंजारी नगर क्षेत्र से सामने आया है। मोहल्ले के युवक रवि पर आरोप है कि वह बीते कई दिनों से देर रात शराब के नशे में लोगों को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियाँ दे रहा है। लगातार हो रही इस हरकत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, रवि हर रात लगभग 11 बजे से 12 बजे के बीच गली में आकर मारपीट और धमकाने की कोशिश करता है। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक निवासी को खुलेआम धमकाता और हिंसक इरादे जताता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि विरोध करने पर उसने घर में घुसकर नुकसान पहुँचाने और जान लेने की धमकी दी।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस युवक के डर से महिलाएँ रात के समय घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। एक निवासी ने बताया,
“यह हर दिन नशे में आकर मोहल्ले में बवाल करता है। गाली-गलौज करता है और लोगों को डराता है। पुलिस को शिकायत की गई लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।”

मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में कई बार की जा चुकी है, लेकिन आरोप है कि पुलिस सिर्फ चेतावनी देकर मामले को टाल रही है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

स्थानीय लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उच्च अधिकारियों से सामूहिक शिकायत करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर धरना-प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button