Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorized

दबंग स्वर स्थापना दिवस पर 28 सितंबर को भव्य आयोजन, बाल प्रतिभाएं व साहित्यकार देंगे नशाबंदी पर प्रस्तुतियां

रायपुर, 26 सितम्बर 2025/ प्रदेश का लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र “दबंग स्वर” के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार, 28 सितम्बर को राजधानी के वृंदावन सभागृह में संध्या 6 बजे भव्य समारोह आयोजित होगा।दैनिक “दबंग स्वर” के प्रधान संपादक डॉ. पंडित पी. के. तिवारी ने बताया कि यह समाचार पत्र ‘नो निगेटिव न्यूज़’ के आदर्श को स्थापित करते हुए निष्पक्ष एवं स्वस्थ पत्रकारिता को आगे बढ़ा रहा है। निर्भीक रिपोर्टिंग, सामाजिक–साहित्यिक गतिविधियों और राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों की सुसंगत कवरेज से इसने एक बड़ा पाठकवर्ग तैयार किया है।

इस अवसर पर वक्ता मंच के संयोजन में कार्यक्रम की शुरुआत नशाबंदी विषय पर बाल प्रतिभाओं की ओपन माइक प्रतियोगिता से होगी। इसमें 4–10 वर्ष और 11–18 वर्ष के दो आयु समूहों में बाल प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगी। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक प्रमाणपत्र और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इसके बाद प्रदेशभर के नवोदित एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार नशाबंदी विषय पर काव्यपाठ करेंगे। समारोह के प्रमुख आकर्षण के रूप में चयनित रचनाकारों को “दबंग हिंदी सेवा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान वितरण से पूर्व उपस्थित प्रबुद्धजन नवरात्रि पर्व पर नशा मुक्ति अभियान को तेज करने की शपथ लेंगे। इसके तहत स्वयं नशा न करने और समाज में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा।

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से दबंग स्वर के साथ पूरे वर्ष कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने समस्त प्रबुद्धजनों को 28 सितम्बर के आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button