अब पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए साल में तीन बार कर सकेंगे आवेदन, अंतिम तिथि……

रायपुर। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को लेकर आदिवासी विकास विभाग ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब छात्र साल में तीन बार — 31 मई, 31 अगस्त और 30 नवंबर तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस निर्णय के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि अलग-अलग पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम विभिन्न समयों पर घोषित होते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए आवेदन की तिथियों में लचीलापन दिया गया है। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए खासतौर पर लाभकारी है जिनका प्रवेश या परीक्षा परिणाम विलंब से आया हो।
किन छात्रों को होगा लाभ?
यह सुविधा जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलीटेक्निक, आईटीआई आदि संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लागू होगी। खासतौर पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के वे छात्र जिनका प्रवेश या परिणाम देर से हुआ है, उन्हें इसका अधिक लाभ मिलेगा।
आवेदन के बाद पोर्टल होगा बंद
निर्धारित तिथियों के बाद शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद ड्राफ्ट प्रपोजल और संक्शन ऑर्डर लॉक करने का कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा, इसलिए विद्यार्थियों को समयसीमा का विशेष ध्यान रखना होगा।
छात्रवृत्ति के लिए पात्रता:
-
SC/ST विद्यार्थियों के पालकों की वार्षिक आय: अधिकतम ₹2.50 लाख
-
OBC विद्यार्थियों के पालकों की वार्षिक आय: अधिकतम ₹1 लाख
-
स्थायी जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
-
छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र
-
विगत वर्ष की परीक्षा का परिणाम (जिस कोर्स में विद्यार्थी अभी अध्ययनरत है)
नोट: सभी दस्तावेजों का अपडेटेड और सत्यापित होना आवश्यक है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखें।