
बलरामपुर। एनएचएम कर्मी गुरुचरण मंडल की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के साले बदला गिरी मंडल ने अपने जीजा के साथ-साथ उसके माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी बहन रीना गिरी के किडनैप या फिर उसे बेचने जाने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस को क्लीनचिट देते हुए जीजा की हत्या से इंकार किया है।
सेना के मेडिकल कोर में पदस्थ बदला गिरी मंडल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 30 सितंबर को अपनी छोटी बहन से ऑडियो क्लिप मिली था, जिसमें रीना ने गाड़ी में कहीं ले जाने की बात कह रही थी। इसके बाद बहन को खोजने के लिए आया था। इस दौरान 10 अक्टूबर को बलरामपुर एसपी को और 19 अक्टूबर को सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग को आवेदन दिया था, जिसमें मामले में बहन के सास-ससुर और पति की गहराई से जांच करने की बात कही थी।