Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़देश
आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिवार से मिले मंत्री टंकराम वर्मा, मदद का दिया भरोसा

रायपुर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैरासन घाटी में पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया. इस हमले में छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई. वहीं आज मंत्री टंकराम वर्मा मृतक के घर पहुंचे.
मंत्री टंकराम वर्मा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार वालों से मुलाकात की और परिवारजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना व्यक्त की साथ ही सरकार से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है.
सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार – टंकराम वर्मा
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि दिनेश मिरानिया का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा. सरकार ने रायपुर जिला प्रशासन को दिए जरुरी निर्देश दिए है. मृतक दिनेश का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा.