Home
🔍
Search
Videos
Stories
ElectionUncategorizedदेशमहाराष्ट्रराजनीती

Maharashtra Polls : कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट…! 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान…यहां देखें List

मुंबई, 24 अक्टूबर। Maharashtra Polls:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

पहली लिस्ट में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण के नाम शामिल हैं। पार्टी ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से टिकट दिया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को फिर से नागपुर नॉर्थ सीट से मैदान में उतारा है।

किस सीट से किसे मिली टिकट?

पार्टी ने शहाड़ा सीट से राजेंद्र कुमार गावित को, नंदुरबार सीट से किरन तड़ावी को, नवापुरा से कृष्णकुमार नाईक, सकड़ी से प्रवीण चौरे, धुले रूरल से कुणाल पाटिल, रावेर सीट से धनंजय चौधरी, मल्कापुर से राजेश इकाड़े, चिखली से राहुल बौंदरे, रिसोड़ से अमित जनक, धमनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप, अमरावती से सुनील देशमुख, अचलपुर से अनिरुद्ध देशमुख, देवली से रंजीत कांबले, नागपुर साउथ वेस्ट से प्रफुल गुदाढ़े, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेल्के, नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे, नागपुर नॉर्थ, नितिन राउत, सकोली से नानाभाऊ पटोले, गोंदिया से गोपालदास अग्रवाल, रजूरा से सुभाष धोते, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश वारजुकर, हड़गांव से माधवराव पाटिल और भोकर सीट से तिरुपति कोंडेकर को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने नायगांव से मिनल पाटिल, पथरी से सुरेश वरपुडकर, फुलांबरी से विलास केशवराव, मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, मलाड वेस्ट से असलम शेख, चांदीवली से मो. आरिफ खान, धारावी से डॉ. ज्योति गायकवाड़, मुंबादेवी से आमिन पटेल, पुरंदर से संजय जगताप, भोर से संग्राम थोप्टे, किस्बा पेठ से रविंद्र हेमराज, संगामनेर से विजय थोराट, शिरडी से प्रभावती घोगड़े, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, लातूर सिटी से अमित देशमुख, अक्कालकोट से सिद्धाराम म्हात्रे, कोल्हापुर साउथ से रितुराज पाटिल, कारवीर से राहुल पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा है।

MVA में 18 सीटों पर मंथन जारी

महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने पहले तय किया था कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बाकी 18 सीटों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है। कांग्रेस का टारगेट लोकसभा चुनावों में अपनी सफलता को दोहराना है, क्योंकि पार्टी ने 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीती थीं।

यहां देखें सूची

क्रमांक निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
1 अक्कलकुवा (एसटी) वकील केसी पड़वी
2 शहादा (एसटी) राजेंद्रकुमार कृष्णराव गावित
3 नंदुरबार (एसटी) किरण दामोदर तड़वी
4 नवापुर (एसटी) श्रीकृष्णकुमार सुरूपसिंह नाइक
5 सकरी (एसटी) प्रवीणबापू चौरे
6 धुले ग्रामीण कुणाल रोहिदास पाटिल
7 रावेर धनंजय शिरीष चौधरी
8 मलकापुर राजेश पंडितराव एकाडे
9 चिखली राहुल सिद्धिविनायक बोंद्रे
10 रिसोड अमित सुभाषराव जनक
11 धामनगांव रेलवे प्रो वीरेंद्र वाल्मीकराव जगताप
12 अमरावती डॉ सुनील देशमुख
13 टेओसा यशोमति चंद्रकांत ठाकुर
14 अचलपुर अनिरुद्ध बबलूभाऊ सुभानराव देशमुख
15 देवली रंजीत प्रताप कांबले
16 नागपुर दक्षिण पश्चिम प्रफुल्ल विनोद राव गुडधे
17 नागपुर सेंट्रल बंटी बाबा शेलके
18 नागपुर पश्चिम विकास पी ठाकरे
19 नागपुर उत्तर (एससी) डॉ नितिन काशीनाथ राऊत
20 साकोली नानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले
21 गोंदिया गोपालदास शंकरलाल अग्रवाल
22 राजुरा सुभाष रामचन्द्रराव धोटे
23 ब्रह्मपुरी विजय नामदेवराव वडेट्टीवार
24 चिमूर सतीश मनोहरराव वारजुकर
25 हडगांव माधवराव निवृत्तराव पवार पाटिल
26 भोकर तिरूपति राव बाबू कदम कोंडेकर
27 नायगांव मीनल निरंजन पाटिल (खटगांवकर)
28 पाथरी सुरेश अंबादास वरपुडकर
29 फुलंबरी विलास केशवराव औताडे
30 मीरा भायंदर सैयद मुजफ्फर हुसैन
31 मलाड पश्चिम असलम आर. शेख
32 चांदीवली मोहम्मद आरिफ नसीम खान
33 धारावी डॉ. ज्योति एकनाथ गायकवाड़
34 मुंबादेवी अमीन अमीराली पटेल
35 पुरंदर संजय चंद्रकांत जगताप
36 भोर संग्राम अनंतराव थोपटे
37 कस्बा पेठ रवींद्र हेमराज धांगेकर
38 संगमनेर विजय बालासाहेब थोराट
39 शिरडी प्रभावती जे. घोगरे
40 लातूर ग्रामीण धीरज विलासराव देशमुख
41 लातूर शहर अमित विलासराव देशमुख
42 अक्कलकोट सिद्धराम सतलिंगप्पा म्हात्रे
43 कराड दक्षिण पृथ्वीराज चव्हाण
44 कोल्हापुर दक्षिण रुतुराज संजय पाटिल
45 करवीर राहुल पांडुरंग पाटिल
46 हातकणंगले राजू जयंतराव आवले
47 पलुस-काडेगांव डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम
48 जाट विक्रम सिंह बालासाहेब सावंत

Related Articles

Back to top button