Breaking NewsFeatureक्राइमछत्तीसगढ़
महादेव सट्टा : राजधानी का दवा कारोबारी उड़ीसा पुलिस की गिरफ्त में, खाते से करोड़ों के ट्रांजेक्शन के चलते हुई कार्रवाई

रायपुर। उड़ीसा की पुलिस ने महादेव सट्टा मामले में राजधानी रायपुर के एक दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उड़ीसा की कटक पुलिस की टीम ने रायपुर पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की।
उड़ीसा पुलिस के मुताबिक, आरोपी कारोबारी के बैंक खाते से करोड़ों रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ है। पिछले महीने बड़े ट्रांजैक्शन को देखकर यूपी पुलिस ने भी कारोबारी अश्विनी पाल को नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया था। लेकिन आरोपी पुलिस यूपी पूछताछ के लिए नही पहुंचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रायपुर कोर्ट में पेश करने जा रही है।