Breaking NewsFeatureधर्म

Maha kumbh Mela : भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत…! मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख…जांच के लिए कमेटी गठित…भावुक CM ने लिया फैसला…यहां देखें टोल फ्री नंबर

प्रयागराज, 29 जनवरी। Maha kumbh Mela : महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मची थी।

महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मची थी। इसकी चपेट में कई श्रद्धालु आ गए। हादसे के तुरंत बाद कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। आननफानन में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया।

बता दें कि भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान करने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में हालात सामान्य होने के बाद अखाड़ों ने तय किया कि वह अमृत स्नान में शामिल होंगे। स्नान के लिए संगम में साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।

90 लोगों को अस्पताल भेजा

महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आज मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान था। बेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग में भीड़ का दबाव बना और भीड़ दूसरी तरफ कूद गई। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से कुल 90 लोगों को अस्पताल भेजा गया था। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई।

मेला प्रशासन की तरफ से डीआईजी वैभव कृष्णा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु सो रहे थे जो कुचल दिए गए। डीआईजी ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी की गई है।

बता दें कि संगम क्षेत्र में हालात सामान्य हो गए हैं, लेकिन महाकुंभ में (Maha Kumbh Mela) स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वहां मौजूद है।अनुमान है कि सिर्फ आज ही के दिन दोपहर 2 बजे तक करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

श्रद्धालु किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाईल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button