Breaking Newsदेशधर्म
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ गंगाजल

Prayagraj Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। सभी छह प्रमुख स्नान शुरू होने के तीन दिन पहले से ही कानपुर व उन्नाव की टैनरी बंद करा दी जाएंगी, ताकि इनसे निकलने वाला गंदा व रंगीन पानी गंगा नदी में न जा सके। अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर व शामली आदि में प्रमुख स्नान से पांच से नौ दिन पहले उद्योग बंद कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योगों की बंदी का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही उद्योग बंद किए जाएंगे।