Home
🔍
Search
Videos
Stories
Featureउत्तर प्रदेशदेश

Kumbh Mela : जानें क्यों 12 साल में लगता है यह मेला, इस बार कब से शुरू होगा स्नान…

Kumbh Mela दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. कुंभ मेला सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह आस्था, परंपरा और आध्यात्मिक जागृति का त्योहार है. कुम्भा गंगा (हरिद्वार और प्रयागराज), गोदावरी (नासिक) और शिप्रा (उज्जैन) सहित भारत की पवित्र नदियों से जुड़ा है.

इन स्थानों पर हर 12 वर्ष में महाकुंभ का आयोजन होता है. अब सवाल ये है कि सिर्फ 12 साल में ही क्यों? कुंभ मेला बृहस्पति, सूर्य और चंद्रमा के ज्योतिषीय संरेखण के आधार पर 12 साल के चक्र का पालन करता है, जिसे आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि कुंभ के दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Related Articles

Back to top button