Home
🔍
Search
Videos
Stories
छत्तीसगढ़

रोजवुड रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी में धूमधाम से मना कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजयी बने आयांश,दीपिका और डॉ कविता

रायपुर,18 अगस्त 2025 / रोजवुड रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। गणेश प्रांगण में आयोजित इस भव्य समारोह में दहीहांडी एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य आकर्षण रहा। पूरे कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना से की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने मिलकर भक्ति भाव से आरती उतारी और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मंगलगान किया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों और महिलाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। प्रतिभागियों ने समूह बनाकर मटकी तक पहुंचने का प्रयास किया और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अंततः आयांश, दीपिका साहू और डॉ कविता कोसरिया ने मटकी फोड़कर विजय हासिल की। उनकी जीत पर उपस्थित जनसमूह ने जयकारे लगाए और कार्यक्रम स्थल लंबे समय तक उत्साह और उमंग से गूंजता रहा।

इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश दास वैष्णव, कार्यक्रम प्रभारी श्री छन्नूलाल साहू, सचिव श्री सौरभ सिंह तथा संयोजक मंडल के सदस्य श्री मीत सिंह मरावी और श्री चेतन ठाकुर , श्री मंगल साहू तथा श्री नरेंद्र साहू विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आयोजन की व्यवस्था को सफल बनाने में योगदान दिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। विशेष रूप से श्रीमती पल्लवी सिंह, बी.डी. ताम्रकार, श्यामा साहू, संगम वाहने, शशी पटेल, दीपिका साहू, कौशल्या साहू, कविता कोसरिया, अपूर्वा सिंह, श्रीमती मरावी, ईश्वरी साहू, रानू साहू, दीपिका साहू, कविता सोनी,रश्मि और पूमा मजूमदार सहित अनेक महिलाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर न केवल कार्यक्रम को जीवंत बनाया बल्कि उत्सव की गरिमा भी बढ़ाई।

बच्चों का उत्साह पूरे कार्यक्रम में देखने लायक रहा। अद्वैत, रिंकल, काव्या, आकृति, अंशिका, वेदांत अंश, कान्हा, प्रशस्त, वंश, वंशिका, अद्विक, अभिजीत, आयांश, गीतांजलि, आद्या और सोम सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों से भी माहौल को आनंदमय बना दिया। डॉक्टर कविता कोसरिया द्वारा किए गए मंच संचालन की सभी ने सराहना की।

इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने दहीहांडी व मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया और कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को यादगार बना दिया। आयोजन की सफलता पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button