Breaking NewsFeatureक्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर में चाकूबाजी: शहर के तीन स्थानों पर चलाया बदमाशों ने चाकू, 3 गिरफ्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार को बदमाशों ने फाफाडीह शराब भट्टी, पंडरी शराब भट्टी और मोवा शराब भट्टी में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जय बेहरा, वंश पाठक, सागर दास मानिकपुरी और करण सागर को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों हुआ था डबल मर्डर 

उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों शराब दुकान के बाहर विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या से गुस्साए मृतक युवक के दोस्तों ने अपहरण कर दूसरे युवक की भी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस ने संदेहियो को हिरासत में ले लिया है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जहां पर  के बाहर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, हरीश नाम के एक युवक ने अपने साथियों के साथ रोहित की हत्या की है। इसके बाद मृतक युवक के गुस्साए दोस्तों ने हरीश का अपहरण कर उसकी भी हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button