क्राइम

Killer Daughter : मेरी मां को मार दो फिर मैं तुमसे शादी करूंगी…! जिसे दी बेटी को मारने की सुपारी…उसी से करवा दिया ‘मां’ का मर्डर

जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या की सुपारी अपने

एटा, 14 अक्टूबर। Killer Daughter : यूपी के एटा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या की सुपारी अपने जानने वाले एक शख्स को दे दी। वो बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान थी, लेकिन किलर ने ये बात उसकी बेटी को बता दी। बेटी ने किलर से कहा कि अगर वो मां की ही हत्या कर दे तो वो उससे शादी कर लेगी। जिसके बाद किलर ने बेटी के साथ ही मिलकर महिला की हत्या कर शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया।

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। 42 वर्षीय महिला का शव बीते रविवार को खेतों में पड़ा हुआ मिला था। हत्या के दूसरे दिन महिला की पहचान अलका पत्नी रमाकांत के रूप में हुई थी।

एटा पुलिस ने बताया कि महिला किसी मुकदमे की पैरवी करने गई थी। देर शाम तक वो घर नहीं लौटी और फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। काफी तलाश करने के बाद भी वो नहीं मिली। अगले दिन उसके पति को सूचना मिली कि एक महिला का शव खेत में पड़ा हुआ मिला है। जब उसने जाकर देखा तो पता चला कि वो तो अलका थी। इस मामले में महिला के पति ने अपने ही गांव के दो नामजद आरोपियों के खिलाफ जसरथपुर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।

जिसे दी सुपारी, वो 38 साल बाद जेल से छूटा

अपर अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला के अपने मायके के ही रहने वाले सुभाष नाम के व्यक्ति से संबंध हो गए, जो पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में करीब 38 साल सजा काटकर जेल से बाहर आया था। वो अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से काफी तंग थी, ऐसे में उसने सुभाष के साथ मिलकर अपनी बेटी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 50 हजार रुपये की सुपारी दे दी। सुपारी किलर ने पहले महिला की बेटी से बातचीत की और उसे मोबाइल दिलवाया। जब महिला अपनी बेटी को ननिहाल बुलाकर ले गई तभी सुपारी किलर सुभाष को बुलाया और हत्या करने की योजना बताई। उसने किलर को बताया कि कोर्ट की तारीख के दिन तुम मेरी बेटी को दूसरे रास्ते से लेकर एटा आते वक्त हत्या कर देना, बदले में 50 हजार रुपये देने की भी बात कही।

बेटी ने रखा शादी का प्रस्ताव तो किलर ने बदल लिया मन

कॉन्ट्रेक्ट किलर ने महिला के प्लान के बारे में उसकी ही बेटी को बता दिया। अलका की शातिर बेटी ने किलर के सामने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया और अपनी मां को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। सुभाष ने बेटी के फोटो ऐसे बना कर दिए जिसमें लग रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है। आरोपी ने अलका से बेटी की सुपारी के पैसे मांगे, जब कई दिन तक पैसे नहीं मिले तो वह बेटी को लेकर आगरा चला गया और अलका को भी आगरा बुला लिया।

बताया कि हमने तुम्हारी बेटी की हत्या नहीं की है। आगरा से तीनों एटा आए और रामलीला मेले में घूमने के बाद अलीगंज से पहले जाकर उतर गए और वहां से किसी अज्ञात वाहन से जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन पुरंजला के पास ले जाकर अलका की हत्या कर दी और बाजरे के खेत में शव को को फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका की नाबालिग बेटी को हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button