Breaking News

कविता कोसरिया को मिली पीएचडी की उपाधि

रायपुर 24 दिसंबर 2024/रायपुर की कविता कोसरिया को “सरकारी और गैर सरकारी वृद्धाआश्रम में रहने वाले वृद्धों का समाजशास्त्रीय अध्ययन: रायपुर नगर निगम के विशेष संदर्भ में” शीर्षक पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से पीएचडी की उपाधि प्रदान गई की है। वर्तमान में शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय बीरगांव में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं. श्रीमती कविता कोसरिया ने एम ए और एम एड की डिग्री हासिल की है तथा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट भी उत्तीर्ण किया है.उन्होंने यह शोध कार्य डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्रद्धा गिरोलकर के निर्देशन में पूर्ण किया है. श्रीमती कविता कोसरिया जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया की पत्नी और आकृति, अंशिका की मम्मी है. बीरगांव महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा एवं समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारिओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।

यह शोध विषय समाज के एक महत्वपूर्ण वर्ग, वृद्धजनों, के जीवन, उनकी समस्याओं, और उनके सामाजिक वातावरण को बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करता है। इस तरह का अध्ययन नीति निर्माताओं और समाजसेवियों के लिए वृद्धजनों की स्थिति सुधारने में सहायक हो सकता है।

Related Articles

Back to top button