Breaking News

IPS SUSPENDED : जिस IPS को झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर होना था, वे जयपुर में Tea Party करते मिले… आयोग ने कर दिया निलंबित

जयपुर। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। उन्हें चार्जशीट भी जारी की गई है। आईपीएस अधिकारी का नाम किशन सहाय मीणा है और वे 2004 बैच के अधिकारी हैं। उनकी ड्यूटी झारखंड चुनाव में लगाई गई थी और उनके पास चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण काम था, लेकिन वे अपने किसी सहायक को बिना सूचना दिए और बिना नियम फॉलो किए जयपुर लौट आए। बताया जा रहा है कि उन्होनें इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। ये सूचना चुनाव आयोग तक पहुचीं तो आज उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने 2004 बैच के आईपीएस किशन सहाय मीणा के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आयोग ने उन्हें गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया था। उन पर आयोग से बिना अनुमति के चुनाव ड्यूटी छोड़ने का आरोप है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और उनकी जगह दूसरे पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।

RPS से IPS में हुई थी पदोन्नति

दरअसल साल 2004 बैच के आरपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा मूल रूप से अलवर जिले के रहने वाले हैं। 2013 में उनका प्रमोशन कई अन्य अफसर के साथ आईपीएस कैटेगिरी में किया गया। फील्ड की सबसे पहले पोस्टिंग टोंक जिले के एसपी के रूप में रही। फिर अजमेर जीआरपी एसपी रहे और फिर जयपुर क्राइम ब्रांच में एसपी चुने गए। फिर जेल सेवा, सीआईडी सीबी और आर्म्ड बटालियन में डीआईजी और फिर आईजी चुने गए। वर्तमान में वे ह्यूमन राईट्स में आईजी के पद पर थे और जयपुर में पोस्टेड थे। उनको सरकार ने चुनाव के लिए झारखंड भेजा था, लेकिन वे बीच में ही लौट आए।

IPS MEENA 1

फेसबुक पर खुद को लिखा युग प्रर्वतक, एक लाख 23 हजार फॉलोअर…

आईपीएस किशन लाल फेसबुक पर खुद को युग प्रर्वतक लिखते हैं। उनके फेसबुक पर एक लाख 23 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। वे किसी को फॉलो नहीं करते। अक्सर वे अपने आर्टिकल को लेकर विवादों में रहते हैं। हर आर्टिकल के नीचे खुद का नाम, पद और नंबर जरूर लिखते हैं। उनके आर्टिकल का विषय अक्सर भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहे गुरू होता है। कुछ दिन पहले उन्होनें फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जो काफी वायरल हुई थी। उसमें लिखा था कि भगवान या अल्लाह काल्पनिक और अफवाह के अलावा कुछ नहीं है। उनका मानना है कि अगर भगवान या अल्लाह होते, तो वे भारतीयों को गुलाम नहीं बनने देते।

IPS POST 768x807 1

चाय पार्टी की फोटो फेसबुक में, फिर…

हाल में ही जब झारखंड में चुनाव चल रहे हैं और उनको झारखंड होना था। इस बीच उनके फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो है । यह फोटो दस नवम्बर को पोस्ट की गई है और इसमें वे कुछ युवाओं के साथ चाय पार्टी पर चर्चा करते दिख रहे हैं। बिना छुट्टी लिए राजस्थान वापस जाने और इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर किशन सहाय मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश चुनाव आयोग ने जारी कर दिया।

Related Articles

Back to top button