Home
🔍
Search
Videos
Stories
छत्तीसगढ़

इंटर्न डॉक्टर ने की आत्महत्या, सिम्स हॉस्टल में लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप…

बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंटर्न डॉक्टर भानुप्रिया सिंह (26) ने आत्महत्या कर ली। अंबिकापुर जिले के सीतापुर की रहने वाली भानुप्रिया सिम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद हाल ही में अंबिकापुर के सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशिप कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम भानू प्रिया सिंह है, जो की 2018 बैच की MBBS की छात्रा थी। साल 2023 में वो पास आउट हुई थी, भानुप्रिया बिलासपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं और सिम्स हॉस्टल में अपनी सहेली के कमरे में रुकी हुई थीं। रविवार दोपहर, जब उनकी सहेली कमरे से बाहर गई, उसी दौरान भानुप्रिया ने फांसी लगा ली। लौटने पर सहेली ने उन्हें फंदे पर लटका पाया और अन्य छात्राओं की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। सिम्स के डीन रमणेश मूर्ति ने बताया कि भानुप्रिया एक होनहार छात्रा थीं, और उनकी मृत्यु से सिम्स परिवार सदमे में है।

ग्रामीण सेवा में थीं कार्यरत

एमबीबीएस के बाद, भानुप्रिया ने इंटर्नशिप पूरी की और अनिवार्य ग्रामीण सेवा के तहत पिछले महीने ही सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाइन किया था।

पुलिस जांच और पोस्टमार्टम

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिवार को सूचना दे दी गई है, और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी। पुलिस हॉस्टल की छात्राओं से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button