
रायपुर – नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। सुशासन तिहार 2025 के तहत आयोजित होने वाला समाधान शिविर, जो पहले 20 मई 2025 को होना था, अब अपरिहार्य कारणों से 26 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा।
यह शिविर पूर्व निर्धारित स्थान संजय यादव स्कूल, संजय नगर, टिकरापारा, रायपुर में ही आयोजित होगा। आयोजन का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है।
नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा ने बताया कि इस शिविर में क्षेत्र के नागरिक अपनी विभिन्न नगर निगम संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
जनहित में जारी यह सूचना सभी वार्डवासियों से अपील करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं।