Breaking NewsFeatureछत्तीसगढ़

समाधान शिविर में इंदु साहू को मिला लर्निंग लाइसेंस, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति जताया आभार

रायपुर, 05 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 30 मई तक “सुशासन तिहार” का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई में समाधान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर के दौरान ग्राम रानीसागर की निवासी इंदु साहू का चेहरा उस समय खुशी से खिल उठा, जब उन्हें उनका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के उद्देश्य से समाधान शिविर में पहुंची थीं और आवेदन प्रस्तुत करने के कुछ ही समय बाद उन्हें उनका लर्निंग लाइसेंस मिल गया।

लाइसेंस प्राप्त होते ही उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की शिविरों से आमजन को बहुत लाभ हो रहा है और शासन की योजनाएं सीधे ज़मीनी स्तर तक पहुंच रही हैं।

Related Articles

Back to top button