Breaking NewsElectionअंतरराष्ट्रीयदेशभारत

भारत-पाकिस्तान तनाव: वाघा बॉर्डर और एयरस्पेस बंद, पाकिस्तान के बड़े फैसले

India-Pakistan Relation: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े कदमों से पाकिस्तान तिलमिला गया है। इसी के जवाब में गुरुवार को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की अहम बैठक हुई। इस बैठक में भारत के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए गए।

पाकिस्तान ने क्या-क्या फैसले लिए?

  • वाघा बॉर्डर बंद: पाकिस्तान ने भारत के साथ लगती वाघा बॉर्डर को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

  • एयरस्पेस बंद: भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) बंद करने का भी फैसला लिया गया है।

  • सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित: भारत के साथ किए गए सभी द्विपक्षीय समझौतों को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

  • शिमला समझौते पर चेतावनी: 1972 के शिमला समझौते को भी स्थगित करने की चेतावनी दी गई है।

  • सिंधु जल समझौते पर सख्त रुख: पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि यदि भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई (Act of War) माना जाएगा।

पाकिस्तान सरकार का बयान

पाक सरकार ने कहा है कि वह किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियों की निंदा करती है। हालांकि, भारत के एक्शन पर उसने सख्त प्रतिक्रिया दी है और चेतावनियों की भाषा अपनाई है।

PM मोदी ने नहीं किया पाक एयरस्पेस का इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सऊदी अरब से भारत लौटते वक्त पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि, 21 अप्रैल को सऊदी अरब जाते समय उन्होंने पाक एयरस्पेस का उपयोग किया था।

भारत ने ब्लॉक किया पाकिस्तान का एक्स (Twitter) अकाउंट

भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुरोध पर की गई है। अब भारत में यह अकाउंट नजर नहीं आएगा।

इस्लामाबाद में हाई लेवल मीटिंग

इस्लामाबाद में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की इस बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, और अन्य उच्चस्तरीय सिविल व सैन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button