
रायपुर। छत्तीसगढ़ की होमग्रोन ब्रांड सिंबा बीयर ने वर्ल्ड बीयर अवॉर्ड्स 2025 में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इस जीत ने न सिर्फ कंपनी बल्कि पूरे राज्य और भारत का मान बढ़ाया है।
सिंबा ने अपने विटबियर और स्टाउट कैटेगरी में यह सम्मान पाया। वर्ल्ड बीयर अवॉर्ड्स की सख्त ब्लाइंड टेस्टिंग प्रक्रिया में यह उपलब्धि साबित करती है कि भारतीय क्राफ्ट बीयर अब वैश्विक स्तर पर सम्मानित होने लगी है।
सिंबा के सह-संस्थापक और सीओओ ईश्वराज सिंह भाटिया ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। शुरुआत से हमारा सपना रहा है कि भारतीय क्राफ्ट बीयर को दुनिया के नक्शे पर पहचान दिलाई जाए और यह अवॉर्ड्स उसी दिशा में हमारी मेहनत का प्रमाण हैं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि भारतीय क्राफ्ट बीयर इंडस्ट्री के लिए नया बेंचमार्क बनेगी और अन्य ब्रुअर्स को भी प्रोत्साहित करेगी।