Home
🔍
Search
Videos
Stories
Uncategorizedछत्तीसगढ़राज्य

कलेक्ट्रेट कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने पुरानी बस्ती थाने का किया घेराव, दोषियों पर कार्यवाही के लिए 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम

पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का दिलाया भरोसा

रायपुर। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट के पूर्व कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के सुसाइड नोट पर नामजद अधिकारियों का नाम लिखा था और दबाव में आकर आत्महत्या करने की बात भी कही थी। कांग्रेस पार्टी ने पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक को कार्यवाही नहीं करने से नाराजगी जताते हुए पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया और ज्ञापन देकर तत्काल दोषियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही 72 घंटे के भीतर कार्यवाही नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।

इस मौके पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि एक सामान्य आदमी आत्महत्या करता है और किसी सामान्य व्यक्ति का नाम सुसाइड नोट पर लिखता है तो पुलिस तत्काल उसके ऊपर कार्यवाही कर देती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन अधिकारियों को क्यों बचाया जा रहा है। प्रताड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना कलेक्टर को भी दी थी लेकिन कोई सुनवाई उसकी नहीं हुई अंत में उनको आत्महत्या ही ऐसा रास्ता दिखा जो उन्होंने अपनाया।

कांग्रेस ने यह चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर उन अधिकारियों को जांच के दायरे में नहीं लिया गया या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो रोज कांग्रेस के नेता थाने के बाहर आकर थाने को जगाने के लिए नगाड़ा बजाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल श्रीकुमार मेनन, सन्नी अग्रवाल, राजेश चौबे, अमित श्रीवास्तव, सचिन शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, दिनेश ठाकुर, देव कुमार साहू, सत्यनारायण नायक, संजय सोनी, सुनीता शर्मा, बंशी कन्नौजे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पीड़ित परिवार से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि जब तक दोषियों के ऊपर कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी, पीड़ित परिवार ने भी दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग राखी। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, मदन तालेड़ा, राजेश ठाकुर, बंशी कन्नौजे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button