Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य
सीएम साय के गृहग्राम जिले के कलेक्टर रहे IAS रवि मित्तल होंगे नये जनसंपर्क आयुक्त

रायपुर। IAS रवि मित्तल नये जनसंपर्क आयुक्त होंगे। राज्य सरकार ने देर शाम आईएएस अफसरों के ट्रांसफर लिस्ट जारी किये। 10 आईएएस की लिस्ट में दो जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है। एस जयवर्द्धने को सूरजपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं रोहित व्यास को जशपुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। जबकि तुलिका प्रजापति को मोहला मानपुक अंबागढ़ चौकी का नया कलेक्टर बनाया गया है।