तकनीकी

Hyundai Motor India: कल खुल जाएगा देश का सबसे बड़ा IPO, पैसे लगाने से पहले जान ले क्या है Risk

Hyundai Motor India IPO:  भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ 15 अक्टूबर, यानी मंगलवार को खुलेगा. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India – HMIL) इस आईपीओ के जरिए 27,870 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर साउथ कोरिया की हुंडई मोटर ग्रुप की यह यूनिट, भारत में कारों की बिक्री के लिहाज से मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

Related Articles

Back to top button